Thursday, January 31, 2019

Motivation quote

कुछ इकट्ठा उन्ही के पास होता है
जो बाटना जानता है 

Wednesday, January 30, 2019

शायरी

वो सुखे फुल भी महकते है
जब कोई दिल से देते है.. 

दुश्मनी-दोस्ती

ये दोस्ती हो या दुश्मनी देख के किया करो
दर्द हो या खुशी देख के पिया करो
नशे मे तुम नशे मे हम देखते है सब लोग यहा
एक दूसरे का गम भुला के जिया करो.... 

Monday, January 28, 2019

इश्क़ वाले फासले

फासले भी होंगे इश्क़ मे, मेरे जहन मे नही था
जैसा तुम सोच रहे थे वैसा मेरे मन में नही था 

शायरी

अपने गुजरे हुए जबाने कि.
बस इतनी सी कहानी है..
जिन आखो ने हमे संभाला...
उन्ही आखो मे पानी है.... 

Sunday, January 27, 2019

शायरी

आधे से कुछ ज्यादा पूरे से कुछ कम
थोड़ा सा इश्क़ थोड़ा सा गम.. 

शायरी

दिल परेशान रहता है उनके लिये
हम कुछ नहीं लगते जिनके लिये 

Saturday, January 26, 2019

गड़तंत्र दिवस कि ढेर सारी शुभकामना

वतन याद आता है घर बार से पहले. 
तिरंगा याद आता है कफन से पहले... 

Friday, January 25, 2019

पहली धार कि शराब


तुम एक अधूरी ख्वाब हो जिसे मै पुरा करना चाहता हु.
तुम एक पहली धार कि शराब हो जिसे मै पीना चाहता हु..

Thursday, January 24, 2019

तन्हाई मे ना आया करो


ये तन्हाई मे ना आया करो.
दिल को ना तड़पाया करो..
तेरे बगैर ना जी पायेगे…
ये एहसास ना दिलाया करो….

Wednesday, January 23, 2019

दिल करता है

दिल करता है सारे काम छोर कर हो जाऊ मै वेला.
तुम बन जाओ मेरी गोल्गप्पा..
मै बन जाऊ तुम्हारा ठेला……

Monday, January 21, 2019

शाम से पूछो

किसी शाम से पूछो
रात होनी इतनी आसान नहीं होती
एक बार जो ढल जाये जिंदगी
दुबारा जवान नहीं होती
जीना है तो हर पल जी भर के जियो
जा ये मन
ये छोटी छोटी खुशिया
बार बार नहीं मिलती 

Sunday, January 20, 2019

शायरी

रोना भी कभी कभी 
अच्छा होता है //
किनारों को तोड़ कर 
तभी तो दर्द का दरिया बाहर निकलता है //

Thursday, January 17, 2019

सुनो!!

सुनो!!
दिल आज फिर सरारत पे उतर आया है ///
कहो तो शायरी मे नाम लेलु तुम्हारा!!! 

Wednesday, January 16, 2019

शायरी

मुझे भुख है तुझे पाने कि 
लेकिन दुख है तेरे आने कि 
क्या कहे ऎसे बना रखी हो 
अपनी फितरत अब इन्तेजार करता हू 
तेरे जाने कि... 

Tuesday, January 15, 2019

गुमान

हर एक हसीन चेहरे मे गुमान उसका था 
बसा ना कोई दिल मे ये मकान उसका था 
तमाम दर्द मिट गये मेरे दिल से 
लेकिन, जो न मिट सका वो एक नाम उसका था 

संघर्ष

रोज रोज  गिर कर भी मुक्कमल  खड़ा हूँ,
ऐ मुश्किलों , देखो मे तुमसे कितना बड़ा  हूँ।।

Monday, January 14, 2019

मकर संक्रांति कि हार्दिक शुभकामनाएं

ए मन मेरे आ जरा आज पतंग सा उर जाए
मोहब्बत का हर दर्द-ए-गम आज भूल जाए...! 

Sunday, January 13, 2019

कुछ तो है उसमे

कुछ तो है उसमे
जो मेरा रात दिन खराब करती है
जलती बीड़ी सी है लेकिन
सुरूर महगी शराब का देती है 

Fact of life

1. झूठ है ये जिंदगी न रखो किसी से आस
    धोखा वही देते है जिसपे हो विश्वास. 
2. नहीं है कोई आज कल कि जिंदगी मे धोखेबाज
    सबका अपना अलग-2 है जिंदगी जीने का अंदाज. 

Saturday, January 12, 2019

शायरी

जो जालिम मन है मेरा 
उसे बुला लेना
खुद से खुद मे ही छुपा लेना
हम तो मुसाफिर है
आते जाते रहेगे
एक खाली मकान अपने दिल
को किराए पर दिला देना 

Friday, January 11, 2019

नम आँखे कहती है

नम आँखे कहती है
मुझे तुम याद आते हो
टूटती सांसे कहती है
मुझे तुम याद आते हो
कभी जो तन्हा बैठू दो घड़ी
दुनिया से छुप के मै तो
फिसलती जिंदगी कहती है
बहुत तुम याद आते हो 

जिंदगी के बदलाव

हम कल को तलाश रहे दिन भर...
और शाम होते - 2 मेरा आज डुब गया

Thursday, January 10, 2019

अल्फाज जज्बात एहसास

जो कह दिया वो अल्फाज थे 
जो ना कह सके वो जज्बात थे
जो कहते-कहते रह गये वो एहसास थे 

Wednesday, January 9, 2019

खामोशीया

खामोशीयो से मिल रही है
खामोशीयो के जवाब
मै कैसे कहु आज कल
उनसे बात नहीं होती 

इश्क़ वाला मर्ज

मर्ज होता तो दवा से भी ठीक हो जाता
वो तो इश्क़ था... हकीम भी मुकर गया 

Tuesday, January 8, 2019

रस्म प्यार के

इबादत रब कि और
सुरत यार कि हो
सजदा रब कि और
रस्म प्यार कि हो
आशिको के मजबह
का क्या करना
जब जिक्र रब कि
और बात प्यार कि हो 

Monday, January 7, 2019

प्यार एक सौदा है

अपनी जोड़ी अच्छी है
मै भी गम मे हस्‍ता हु तुम भी हस्ते हो लेकिन
हमे इश्क़ है तो क्या उसे भी है
ये बात समझते हो
कोई मजनू तो नही दिखते फिर
इश्क़ मे क्यु पड़ते हो
चंद लम्हों कि ही बात होती है रोज
क्या तुम उसे ही मोहब्बत समझते हो
खाक ना किया आज तक तूने कुछ इश्क़ मे
तो मै कैसे मानु प्यासे हो
पसंद तो हो पर मोहब्बत नहीं बोल दिया उसने
अब तुम किस आस मे बैठे हो
शेर तो आज एक बनता है
जिस तरह तुम टूट के बैठे हो
कोन कहता है कि प्यार सच्चा है
प्यार कुछ भी नहीं बस एक सौदा है 

Sunday, January 6, 2019

हवस वाली मोहब्बत

एक लड़का मिला जो जिस्म का भुखा था. मै उस चेहरे को पहचान ना सकी। मुझे नहीं पता था ये मुझे उम्र भर दर्द देगा. वो जब मुझसे मिला बड़ा मासूम लगा। पहली ही मुलाकात में उस ने मेरा दिल जीत लिया। देखते ही देखते मै उसपे फिदा हो गयी। मै उसके इश्क़ मे इस कदर पागल हो गयी की माँ बाप से  छुप कर उससे मिलने लगी. हल्की सी मुस्कान लेकर वो मुझे छूता रहता. वो मेरी हवस को जगाने की कोशिश करता रह‍ता था।
वक्त के साथ साथ उसके प्यार का नसा मुझपे चडने लगा. अब मेरा भी जिस्म उसके जिस्म से मिलने के लिये तरसने लगा। मेरे इश्क़ के परवान को देख उसने मुझे अपने घर पे भोजन के लिए आमंत्रित किया. अब वहा पे मौका देख उसने मेरे बस्त्र मेरे जिस्म से अलग किया। जिस काम कि तलाश मे वो मिलता था। अब वो काम पूरा करना का मोका उस मिल गया था। उस रात वो मुझेपे टूट पड़ा। उस रात वो मुझपे असली रूप मे मिला.
अपनी जरूरत पुरा कर उसने मुझे जमीन पर फेख दिया। वो मुझे दिल कि रानी कहता था उस रात उसने मुझे तवायफ कह कर बुलाया. मोहब्बत उसने मुझसे नहीं मेरे जिस्म से किया था उसने मेरे मासूमियत के साथ खेला था. फिर मुझे छोड़ कर पाता नहीं कहा चला गया.
शायद अब वो मोहब्बत कि आड मे किसी और को तवायफ बनाने गया होगा। दिन गुजरते गये जख्म अब भी हरे थे. मै सोचती हु कि मोहब्बत कि रहो मे बहुत धोखे हैं हर मोड़ पे जिस्मों के आशिक मिल जाते है.
मै बस इतना कहना चाहूंगी....... 

इस से पहले कि मिरे इश्क़ पर इल्ज़ाम धरो
देख लो हुस्न की फ़ितरत में तो कुछ झोल नही

Saturday, January 5, 2019

मदद

एक बार एक टीचर अपने एक संपन्न परिवार के शिष्य को अपने साथ ले जाता है और बोलता है चलो आज मै तुम्हें जिंदगी का दूसरा हिस्सा दिखता हू वह उसे जंगल से होते हुये एक खेत मे ले जाता है खेत का जो बाडर होता है उस पर वो दोनों चल रहे होते हैं तो देखते हैं खेत के बीचोंबीच एक मजदूर मजदूरी कर रहा होता है तो टीचर बोलता है ये लोग ऐसे मेहनत करते हैं बहुत अच्छे लोग होते हैं शिष्‍य देखता है थोड़ी दूर पर फटे पुराने जूते और एक झोला जिसमे उसका एक टिफिन होता है शिष्‍य अपने टीचर से बोलता है मै एक मज़ाक करना चाहता हू इस मजदूर से इसका झोला छुपा देते हैं फिर देखते है ये मजदूर क्या करता है तो टीचर बोलता है नही हम कुछ अलग करते हैं तुम जाकर उसके झोले मे 100-100 के दो नोट रखदो फिर देखो क्या होता है टीचर उससे बोलता है आवो झाड़ी के पीछे छुपते हैं और देखेते हैं क्या होता है मजदूर मजदूरी करके वापस आता है अपने फटे पुराने जूते पहनता है जूते पहनकर झोला उठाता है और देखता है उस झोले के अंदर दो 100-100 के नोट रखे होते हैं नोट को बड़े गौर से और अपनी चारो तरफ देखता है कि कही कोई है तो नहीं ना.
और कहता है हे ईश्वर तूने आज मेरी सुनली. आज मुझे बीमार पत्नी की दवा लेने जाना था और आज ये पैसे का इन्तेजाम हो गया.
वो शिष्‍य अपने टीचर को देखता है और मुस्कुराता है और कहता है आज आपने मुझे सीखा दिया कि जिंदगी मे लेने से ज्यादा मज़ा देने मे जो सुख है आनंद है वो कही पर भी नहीं है.
इसलिए जिंदगी मे आप को भी नहीं मालूम कि कब ऊपर वाला किसी दूसरे को आप का ऊपर वाला बना कर भेज दे..
इसलिए सबका मदद करते रहिये आनंद लेते रहिये. 

लफ़्ज़ों के तीर

सब झूटे रिश्ते नाते है
सब दिल रखने की बाते है
कब कोन किसी का होता है
सब असली रूप छुपाते है
एहसास से खाली लोग यहा
लफ़्ज़ों के तीर चलाते है

Friday, January 4, 2019

मोहब्बत

अब ना रही पहली सी मोहब्बत
मन को दिल से जानने वाली फितरत
मोहब्बत की बाते
सिमट गयी जिस्मों तक.
चिट्ठीयो मे अब हाले दिल ना रहा
समय बिताने के लिये करते है
सब मोहब्बत यहा
पहले सालो बिन देखे जी लेते थे
मोहब्बत में
अब बिन देखे मोहब्बत ही बदल देते.
सब तै‍यार बैठे है तोड़ने को
एक दूसरे का दिल यहा
अब पहले सी मोहब्बत ना रही.
यहा अब राधा और कृष्ण वाली मोहब्बत
ना रही.
अब यैसी किसी मे चाहत ना रही…

कमाल करते है

कहने वालों का कुछ नहीं जाता
सहने वाले कमाल करते है..
कोन ढूढ़े जवाब दर्दो का
लोग तो बस सवाल करते है 

Thursday, January 3, 2019

वक्‍त बदलता है

जो देते नहीं थे
जवाब, उनके भी सलाम आने लगते
है!.......
वक्त बदलता है तो
नीम पर आम आने लगते है 

Wednesday, January 2, 2019

इश्क़ की उम्र

इश्क़ की उम्र ठीक
नहीं जवानी तक….
साथ सफर झूरियो
तक होना चाहिए 

फरेब

कलम से खत लिखने का रिवाज
फिर आना चाहिए……
ये चैटिग की दुनिया
बड़ा फरेब फैला रही है 

Tuesday, January 1, 2019

Happy New Year 2019

मुबारक हो आप सब को नव वर्ष महिना
चमको आप सब जैसे फागुन का महीना
पतझर ना आये आप सब की जिंदगी में
यही है दोस्तो मेरी तमम्ना
Happy new year 2019….

जिंदगी छोड़ आये है

 हम उस मोड़ पर
अपनी जिंदगी छोड़ आये है
बदनसीबी हमारी  रास्ते पर
अपनी मंजिल छोड़ आये है
हम उस मोड़ पर अपनी जिंदगी छोड़  है

दे कर चुनर  लाल उसे खुद को कोरा कागज कर आये है
फिर देखो हम तो अपने घर की रौनक भी
उनके घर छोड़ आये है
हम उस मोड़ पर अपनी जिंदगी छोड़ आये है

वो जो रो लेते है तो
दर्द बहुत है उनके पास
और हम मजबूर देखो अपनी पलकों को
न भीगने की कसम दे आये है
हम उस मोड़ पर
अपनी जिंदगी छोड़ आये है

अब हम लगाते है काजल
अपनी शुष्क आखो पर
नज़र न लग जाये उसे इसलिए
काजल का टिका उसके माथे पर छोड़ आये है
हम उस मोड़ पर अपनी जिंदजी छोड़ आये है

जिस आईने में  सज ते थे उनके लिए
वो आईना तो खामोसी से ले आये हम
पर उस बिस्तर  बगल वाली खिड़की पर
हम अपने सारे श्रृंगार छोड़ आये है
हम उस मोड़ पर अपनी जिंदगी छोड़ आये है

क्या कहे अब हम दोस्तों
अपने दिल के हालत तुमसे
हम अपने हाथो से उसका हाथ
किसी और के कंधो पे छोड़ आये है
हम उस मोड़ पर अपनी जिंदगी छोड़ आये है

ले आये हम उसके घर से हमारी कुछ अधूरी याद
हम अपनी हर सुबह सुहानी छोड़ आये है
हम उस मोड़ पर
अपनी जिंदगी छोड़ आये है

बदनसीबी हमारी रस्ते पर
हम अपनी मंजिल छोड़ आये है
हम उस मोड़ पर अपनी जिंदगी
छोड़ आये है। ........

                                    
j

इश्क के गम

 अपना गम किस किस से बोला जाए हैं कितनी परेशानियां इश्क़ में  इसे कैसे तौला जाए