एक बार एक टीचर अपने एक संपन्न परिवार के शिष्य को अपने साथ ले जाता है और बोलता है चलो आज मै तुम्हें जिंदगी का दूसरा हिस्सा दिखता हू वह उसे जंगल से होते हुये एक खेत मे ले जाता है खेत का जो बाडर होता है उस पर वो दोनों चल रहे होते हैं तो देखते हैं खेत के बीचोंबीच एक मजदूर मजदूरी कर रहा होता है तो टीचर बोलता है ये लोग ऐसे मेहनत करते हैं बहुत अच्छे लोग होते हैं शिष्य देखता है थोड़ी दूर पर फटे पुराने जूते और एक झोला जिसमे उसका एक टिफिन होता है शिष्य अपने टीचर से बोलता है मै एक मज़ाक करना चाहता हू इस मजदूर से इसका झोला छुपा देते हैं फिर देखते है ये मजदूर क्या करता है तो टीचर बोलता है नही हम कुछ अलग करते हैं तुम जाकर उसके झोले मे 100-100 के दो नोट रखदो फिर देखो क्या होता है टीचर उससे बोलता है आवो झाड़ी के पीछे छुपते हैं और देखेते हैं क्या होता है मजदूर मजदूरी करके वापस आता है अपने फटे पुराने जूते पहनता है जूते पहनकर झोला उठाता है और देखता है उस झोले के अंदर दो 100-100 के नोट रखे होते हैं नोट को बड़े गौर से और अपनी चारो तरफ देखता है कि कही कोई है तो नहीं ना.
और कहता है हे ईश्वर तूने आज मेरी सुनली. आज मुझे बीमार पत्नी की दवा लेने जाना था और आज ये पैसे का इन्तेजाम हो गया.
वो शिष्य अपने टीचर को देखता है और मुस्कुराता है और कहता है आज आपने मुझे सीखा दिया कि जिंदगी मे लेने से ज्यादा मज़ा देने मे जो सुख है आनंद है वो कही पर भी नहीं है.
इसलिए जिंदगी मे आप को भी नहीं मालूम कि कब ऊपर वाला किसी दूसरे को आप का ऊपर वाला बना कर भेज दे..
इसलिए सबका मदद करते रहिये आनंद लेते रहिये.
No comments:
Post a Comment