अब ना रही पहली सी मोहब्बत
मन को दिल से जानने वाली फितरत
मोहब्बत की बाते
सिमट गयी जिस्मों तक.
चिट्ठीयो मे अब हाले दिल ना रहा
समय बिताने के लिये करते है
सब मोहब्बत यहा
पहले सालो बिन देखे जी लेते थे
मोहब्बत में
अब बिन देखे मोहब्बत ही बदल देते.
सब तैयार बैठे है तोड़ने को
एक दूसरे का दिल यहा
अब पहले सी मोहब्बत ना रही.
यहा अब राधा और कृष्ण वाली मोहब्बत
ना रही.
अब यैसी किसी मे चाहत ना रही…
ठीक है
ReplyDelete