Thursday, August 30, 2018

इश्क़ की डायरी से

मै तो शायर हु कुछ ना होगा तो पन्नो पे लिख जाऊगा
तु अपनी सोच जमाने क्यो आया है और क्यु जायेगा

इश्क़ की डायरी से

लो आज फिर से एक झूठा पैगाम आया है

की उनके लबों पे मेरा नाम आया है… कहते

है सब की हमे अपना लिया है उन्होने… ना

चाहकर भी उनसे मिलने का ख्याल आया

उनके लबो पे मेरा नाम आया है

Sunday, August 26, 2018

इश्क़ की डायरी से

हाल जैसे भी हो मुस्कुराते रहो

अश्क कीमती है यू ही ना गिराते रहो

हस रहे है सब लोग हालत पे

प्रेम की राह ये सब भुला ते रहो

बेवफा वो नहीं वक्त दुश्मन बना

आंधियों से यहां सब छुपाते रहो

ढाल खुद को हकीकत की बुनियाद पे

आसिया साच का फिर बनाते रहो

Saturday, August 25, 2018

इश्क़ की डायरी से

सवाल कुछ भी हो

जवाब तुम ही हो

रास्ता कोई भी हो

मंज़िल तुम ही हो

गुस्सा कितना भी हो

प्यार तुम ही हो

दुख कितना भी हो

खुशी तुम ही हो

Monday, August 20, 2018

इश्क़ की डायरी से

तुम मेरे नस नस मे हो बेगम
बस यही है की तुम मेरे बस मे नही हो बेगम

Motivational Quota

ये राहे ले जायेगी मंज़िल तक

कभी सुना है अंधेरे ने सेबेरा होने ना दिया

Monday, August 13, 2018

Motivational Quota

जीत निश्चित हो तो

कायर भी लड़ सकते हैं

बहादुर वे कहलाते है

जो हार निश्चित

हो फिर भी मैदान नहीं छोड़ते हैं

Friday, August 10, 2018

Motivational Quota

परखता तो वक्त है कभी हालत के रूप मे तो कभी मजबूरियों के रूप में

भाग्य तो बस आपकी काबिलियत देखता है

जीवन मे कभी किसी से अपनी तुलना मत करो

आप जैसे है सर्वश्रेष्ठ है

Monday, August 6, 2018

Motivational Quote

माथे पर पानी रखो कोशिश जारी रखो

जिंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो

राह के पत्थर से बढ़कर कुछ नहीं है मंजिले

राश्ते आवाजा देते है सफर जारी रखो

Sunday, August 5, 2018

इश्क़ की डायरी से

नज़र नज़र से मिल जाये तो धमाल होता है

और नज़र नज़र से ना मिले तो बवाल होता है

Motivational quote

मुशकीलो से भाग जाना आसान होता है

हर पहलू जिंदगी का इंतेहान होता है

डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी मे

लड़ने वालों के कदमो मे जहान होता है

इश्क के गम

 अपना गम किस किस से बोला जाए हैं कितनी परेशानियां इश्क़ में  इसे कैसे तौला जाए