Tuesday, March 30, 2021

क्या सनम

क्या सनम..!
इतना क्यों सितम ढाये जा रहे हो
आज मुझको
कल उनको
ऐसे ही सारे जहां को पटाये जा रहे हो
इतनी जल्दी क्या हैं
जो बिन बारीश बरसात कराए जा रहे हों
क्या सनम..!
इतना क्यो सितम ढाये जा रहे हो.

Tuesday, March 23, 2021

जिन्दगी

जिन्दगी जीना आसान नहीं
बहुत कुछ खोकर 
कुछ हासिल होता हैं

Friday, March 19, 2021

चिंता

सबको जीना है 
सबको मरना हैं
छोड़ो ब्यर्थ की चिंता
जो नसीब में है वहीं मिलना है

Tuesday, March 16, 2021

बिचारनीय_बाते

हे ईश्वर....!!
जब अकेले आना हैं
अकेले जाना हैं
तो बीच में दो लोगों का साथ क्यो जरूरी हैं

Sunday, March 14, 2021

समय

बहुत कुछ सीखा है समय से
दिल्लगी भी दिखा दी
गरीबी भी दिखा दी
अब अमीरी बाकि हैं

Thursday, March 11, 2021

इश्क

इश्क तो उनसे बहुत सारा रहा
बस फर्क इतना रहा
वो सिरी से रास्ता पुछती थी
और मैं गूगल असिस्टेंट से

Tuesday, March 9, 2021

दर्द

तुमने दर्द इतना दिया हैं
की कई सालों से लिखे जा रहा हूं
फिर भी कम नहीं होता

Saturday, March 6, 2021

प्यार_भी

तुम अगर हम से प्यार करती हों 
तो दिल में बसती हों
अगर नहीं करती हों 
तो दारू की बोतल में

फीलिंग्स वही 
सोच नया...

Tuesday, March 2, 2021

तुझे चाहकर

तुझे चाहकर मुझे ऐसा लगा !
मानों ...................
चांद को चांदनी मिल गई
सुर्य को रोशनी मिल गई
नदी को समुद्र मील गई
हवा को वेग मील गई
धरती को आसमान मील गई
अग्नि को लपट मील गई
दिल को दिल्लगी मील गई
मझनु को लैला मील गई

इश्क के गम

 अपना गम किस किस से बोला जाए हैं कितनी परेशानियां इश्क़ में  इसे कैसे तौला जाए