NIT BLOG
Thursday, February 28, 2019
सादगी
सुंदर चेहरे को क्या जरूरत है
सवरने की .
तुम तो अपनी सादगी से
कायमत की अदा रखती हो. .
Wednesday, February 27, 2019
कसुर
मेरी चाहतो का यही कसुर है
बस मैंने तुम्हें बेइन्तेहा प्यार किया है
Tuesday, February 26, 2019
अपनी आदतों को बदलो
तुम अपनी आदतों से मजबुर हो.
हम अपनी ताकतो से मशहुर..
बस बात तुम्हें समझ नही आती है...
Monday, February 25, 2019
बात जब तेरे जीत की हो
तुम खुश हो तो मै हार भी सकता हु इश्क़ मे
बस बात तुम्हारे जीतने की हो.
Sunday, February 24, 2019
बस इश्क़ है वो गलती
इश्क़ वो गलती है
जिसे बार-2 करने का मन करता है
Saturday, February 23, 2019
बस तुम चाहिये
कैसी जन्नत है
मरने के बाद मिलती है
और एक तुम हो
जो जीते जी नहीं मिलती.
Friday, February 22, 2019
शायरी
इतनी मुद्दतो के बाद इश्क़ है तुमसे.
इसे इश्क़ कहे या पागल पन....
Thursday, February 21, 2019
भुलोगी नही ना
मै तो जरूर लिखता हु
कुछ ना कुछ
इस बार तुम लिख दो
"मुझे भुलोगी तो नही ना"
Wednesday, February 20, 2019
शायरी
मजबुरी जो भी थी बता तो देते |
यु अपना बना राहो मे ना छोड देते |
मेरे सवालो का कुछ तो जबाब देते |
खता क्या थी मेरी बतला तो देते |
इश्क़ की दास्ता
जो भी जोश है.
जो भी होश है.
सब टूट जाते है..
जब दिल टूटता है..
Monday, February 18, 2019
संभल जाऊ मै
थाम ले मेरा हाथ के थोड़ा सा संभल जाऊगा मै .
मगर छोड़ जरूर देना वरना फिर तेरा हो जाऊगा मै..
Sunday, February 17, 2019
अज्ञात
रात बीती तो याद आया
जिसको आना था वो नही आया
Saturday, February 16, 2019
तेरी नापाक हरकत
रोज किसी पेड़ के कट जाने का किस्सा ना होता
अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा ना होता..
Friday, February 15, 2019
शायरी
खूबी मेरे इश्क की यूँ ही बयाँ हो गयी,,
जब भी उसका नाम लिया,,,मीठी मेरी जुबाँ हो गयी..!!
कलम से - kamalu
Thursday, February 14, 2019
बस उनसे एक गुजारिश है
मुझे परखने मे पुरी जिंदगी लगादी.
काश कुछ वक्त लगाया होता समझने मे ..
Tuesday, February 12, 2019
प्रेम
तु होस भी
तु जोश भी
ना मिल सका
अफसोस भी!
तु जिंदगी
तु बंदगी!
बहता भी
मदहोश भी.!
जिसको मिला
ये भाग्य से
वो दुर है
दुर भाग्य से.!
उसका हृदय-मन
नम्य है
खुशियों मे जीवन
रम्य है
कलम से - सुनील...
Monday, February 11, 2019
शायरी
हमे बेचैन कर तुम चैन से रह ना पाओगे.
मेरी बेचैनियो को तुम समझ न पाओगे ..
शायरी
चला था ज़िक्र ज़माने की बेवफ़ाई का
सो आ गया है तुम्हारा ख़याल वैसे ही
कलम से फराज़ .
Sunday, February 10, 2019
कुछ तो है
अन्दर तक तोड़ देते है वो आशु
जो रात के अंधेरे मे निकलते है
Saturday, February 9, 2019
शायरी
तेरी बात आधी
मेरी रात आधी
ऐसे दिन बदलते गये
और हम संभलते गये ....
Friday, February 8, 2019
शायरी
अगर दुबारा प्यार हुआ तो तुझसे ही होगा....
क्युकी मै खफा हु बेवफा नही .....
शायरी
ये जो मेरे इश्क़ मे खता है..
बस तुम्हें ही तो पता है....
Thursday, February 7, 2019
शायरी
अगर गुलाब देने से मोहब्बत होती तो..
वो फूल वाला सारे शहर का महबूब होता ।....
Rose day
होंठ गुलाबी, महक लाज़वाब है।
नैन कटीले, तू तो पूरी की पूरी गुलाब है।
शायरी
अपने कदम रुक जाते है मोहब्बत मे
लोगो के दिल टूटते देख कर
Tuesday, February 5, 2019
शायरी
देख के अपनी दीवानगी का उतावाला पन
मुझे याद आया ...
प्यार करना इतना आसान नहीं होता .....
Monday, February 4, 2019
शायरी
उसने कहा आप रात मे सोते क्यू नही हो
मैने कहा आप मेरे होते क्यू नही हो
Sunday, February 3, 2019
किस्मत और दिल
किस्मत और दिल की आपस मे क्यु नही बनती
जो किस्मत मे होते है वो दिल मे नही
जो दिल मे होते वो किस्मत मे नही
शायरी
तुम्हारा सारा होकर के, तुम्हे जीने लगा हु मै
पुकारें कोई जब तुमको, पलट मुड़ने लगा हु मै।
Saturday, February 2, 2019
शायरी
बड़ी अजीब है मोहब्बत
अभी उम्र ही क्या है शायरी करने की
परवाह
अब परवाह नहीं तुम्हारी
जो चाहे वो करले
उतर गयी है तु दिल से
जीले चाहे मर ले
Friday, February 1, 2019
शायरी
ये इश्क़ का रियायत ऐसा है
जिसे पाया नही उसे खोने का डर है
अंदाज अपने अपने
हम क्या है सिर्फ हम ही जानते हैं
लोग हमारे बारे मे सिर्फ अंदाजा ही लगा सकते है
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)
इश्क के गम
अपना गम किस किस से बोला जाए हैं कितनी परेशानियां इश्क़ में इसे कैसे तौला जाए
इश्क के गम
अपना गम किस किस से बोला जाए हैं कितनी परेशानियां इश्क़ में इसे कैसे तौला जाए
गुलजार बन गए