दिल को समझाने की कोशिश मै हर बार करता हु
तु किसी और कि है क्यु ना स्वीकार करता हु
सोचता हु कि बेवफाई का इल्जाम कैसे दु
तु जैसी भी है मै तुझे अभी तक प्यार करता हु
दिल को समझाने की कोशिश मै हर बार करता हु
तु किसी और कि है क्यु ना स्वीकार करता हु
सोचता हु कि बेवफाई का इल्जाम कैसे दु
तु जैसी भी है मै तुझे अभी तक प्यार करता हु
दिल की बेचैनी या
आखो के आसु की कीमत तुम क्या जानो
दिल तोड़ ने वालीयो
ये उनसे पूछो जीन के दिल टूटे है
तेरे बालो का गजरा
तेरे आँखो का काजरा
तेरे कानो कि बाली
तेरे होठों कि लाली
तेरे गले का हार
तेरे हाथों का कंगन
तेरे पैरो का पायल
. . . . . . . . नहीं भुलु गा
जब तक है
दिल की बेचैनी या
आखो के आसु की कीमत तुम क्या जानो
दिल तोड़ ने वालीयो
ये उनसे पूछो जीन के दिल टूटे है
अपना गम किस किस से बोला जाए हैं कितनी परेशानियां इश्क़ में इसे कैसे तौला जाए