Sunday, September 9, 2018

इश्क़ की डायरी से

दुख दे के सवाल करते हो

तुम भी ये सनम कमाल करते हो

देख कर पूछ लिया हाल मेरा

चलो कुछ तो ख्याल करते हो

शहरे दिल मे ये उदासीया कैसी

ये भी मुझसे सवाल करते हो

मरना चाहे तो मर नहीं सकते

तुम भी जीना मुहाल करते हो

अब किस किस की मिसाल दु तुम को

हर सितम बे-मिसाल करते हो..

No comments:

Post a Comment

इश्क के गम

 अपना गम किस किस से बोला जाए हैं कितनी परेशानियां इश्क़ में  इसे कैसे तौला जाए