Thursday, September 27, 2018

इश्क़ की डायरी से

एक और घोटाला सामने आया है

की वो मेरा दिल लेके ना जाने कहा फरार हो गया है

इश्क़ की डायरी से

तुझसे मोहब्बत इतनी की

तुझे पाने की ख्वाहिश नहीं

Tuesday, September 25, 2018

Ishq ki dayari se

तेरा चेहरा इन आँखों मे पुराना हो गया है

फिर मिलो तुम्हें देखे हुए जमाना हो गया है

Tuesday, September 18, 2018

Motivational Quota

अपने को अभी संभलना है
गिरना उठना और चलना है

Sunday, September 9, 2018

इश्क़ की डायरी से

दुख दे के सवाल करते हो

तुम भी ये सनम कमाल करते हो

देख कर पूछ लिया हाल मेरा

चलो कुछ तो ख्याल करते हो

शहरे दिल मे ये उदासीया कैसी

ये भी मुझसे सवाल करते हो

मरना चाहे तो मर नहीं सकते

तुम भी जीना मुहाल करते हो

अब किस किस की मिसाल दु तुम को

हर सितम बे-मिसाल करते हो..

Friday, September 7, 2018

Motivational Quota

ढले हुए सुरज को निकलने में वक्त लगता है

Dosti Specical

मित्रता की गहराई परिचय की लम्बाई से नहीं पता चलता

Sunday, September 2, 2018

इश्क़ की डायरी से

हम आह भी करते है हो जाते है बदनाम

वो कत्ल भी करते है तो चर्चा नही होता

इश्क के गम

 अपना गम किस किस से बोला जाए हैं कितनी परेशानियां इश्क़ में  इसे कैसे तौला जाए