NIT BLOG
Saturday, February 27, 2021
#इस_कदर
जैसे AC के बिना गर्मी
जैसे रजाई के बिना ठंडी
जैसे छाते के बिना बरसात
वैसे तुम्हारे बिना मैं! अधुरा हु
इस कदर तुम इस दिल में बस गई हों
Friday, February 26, 2021
खबर
तुम्हे खबर होनी चाहिए
मैंने दिल हारा हैं
तुम्हारे इश्क में
Tuesday, February 16, 2021
दिल_बदमाश_है
कुछ इस तरह दिल बदमाश है
उनका ना भी हा समझ बैठा है
#दिल_तो_पागल_हैं
#बज़्म
#शायरांश
Friday, February 12, 2021
मोह_माया
बुरे वक्त में सब का साथ हों
सही वक्त में मेरा सभी से प्यार- व्यहवार बना रहे
इसी को संतुलित जीवन कहते है
बाकी सब मोह माया है
आशिकी
ना नजदीकियां बन पा रही हैं
ना दुरिया सही जा रही हैं
बड़ा जुल्म है #आशिकी
दारू_नशा_हैं
पीने वालों के लिये दारू एक नशा है
पर हम जैसे दिल टूटे हुए आशिको के लिऐ अमृत हैं अमृत....
#बज़्म
#दिल_की_बात
#शायरांश
इश्क़
जब इश्क़ आखिरी मुकाम पे हो
तो बातो से नहीं जज्बातो से समझाये
शायद एक मौका और मिल जाए
जिंदगी साथ जीने के लिऐ
#बज़्म
#शायराश
#दिल_की_बात
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)
इश्क के गम
अपना गम किस किस से बोला जाए हैं कितनी परेशानियां इश्क़ में इसे कैसे तौला जाए
इश्क के गम
अपना गम किस किस से बोला जाए हैं कितनी परेशानियां इश्क़ में इसे कैसे तौला जाए
गुलजार बन गए