Sunday, March 31, 2019

जिंदगी कि राहो मे

कहानी सभी कि एक ही है
जिंदगी कि राहो मे
हमराज कोई और है
हमसफर कोई और है 

Friday, March 29, 2019

इश्क़ के वशुलो पे

इश्क़ के वशुलो पे हम ना चलेगे
सब कुछ आप ही बोलो
हम कुछ ना बोलेगे 

सपने नही बदलने चाहिये

अपने बदले
लोग बदले
गर्लफ्रेंड बदले
दुनिया बदले
लेकिन सपने नही बदलने चाहिये 

Thursday, March 28, 2019

सिखा दो

मुझे भी सिखा दो भुलना
तुम्हें याद कर के थक गया हु  

Wednesday, March 27, 2019

मजा आ गया

मजा आ गया
तेरी मोहब्बत मे भी कोई मेरी जगह आ गया
उसे भी तेरी बेवफाई का पता चल गया.. 

Tuesday, March 26, 2019

मुस्कान

दिन हो!
या
रात हो!
बस तेरी मुस्कान से ही शुरूआत हो.. ❤️

Monday, March 25, 2019

#मुलाकात बाकी

रात बाकी बात बाकी.
दिये को जलने दो..
अभी मुलाकात बाकी... ❤️ 

Sunday, March 24, 2019

धोखा दिया

क्या कहे तेरे इश्क के बारे मे
तुने ऐसा धोखा दिया
कि हम मझनु कि जगह
गुलजार बन गये 

Saturday, March 23, 2019

मै पानी तो

मै पानी तो
तुम प्यास हो
मै काश हु
तो तुम आश हो
मै धड़कन तो
तुम सास हो
जो खत्म ना हो
वो एहसास हो तुम. 

Friday, March 22, 2019

मिली है जिंदगी

मिली है जिंदगी तो मकसद भी रखिये...
सिर्फ सास लेकर वक्त गवाना जिंदगी नही...!
जिंदगी मे कुछ पाना है तो
अपने तरीके बदलो,इरादे नही...!

जोगिरा सा रा रा रा....

दाड़ी मुछ आई नही अभी
खुन मे घुले flirting के संस्कार
कैरियर वरियर बना ये बिना
ढूढ रहे है प्यार… ❤️
जोगिरा सा रा रा रा र……

Wednesday, March 20, 2019

Happy holi

गुलाल का रंग गुब्बारो कि मार
सुरज कि किरणे खुशियों कि बहार
चाँद कि चांदनी अपनो का प्यार
मुबारक हो आप को रंगो का त्योहार

शक

शक करना गलत था
पर मेरा शक सही था 

Tuesday, March 19, 2019

गुरूर

बिक गया मेरा सारा गुरूर
तेरी चाहत खरीदने मे 

Monday, March 18, 2019

तुम और मै

तुम और मै साथ होते तो शायद जिंदगी आसान होती!
ना तुम वहा होते
ना मै वहा गुमनाम होती
तुम और मै साथ होते तो शायद जिंदगी आसान होती! 

Sunday, March 17, 2019

इश्क़ का खेल

हुस्न और इश्क़ का खेल निराला है
यहा जीतता वही है..
जिसने अपना दिल हारा है!! 

Saturday, March 16, 2019

हमदर्दी नही हमसफर चाहिये

अभी मुझे हमदर्दी नही!
अभी मुझे हमसफर चाहिये. 

Friday, March 15, 2019

इश्क़ है नादान

इश्क़ है नादान इतना समझ लीजीये गा!
आग का दरिया है..
और डुब के जाना है... 

Thursday, March 14, 2019

दिवाने है तुम्हारे

बस हम दिवाने है तुम्हारे
चाहे तुम माने या ना माने 

पढ़ सको तो पढ़ लो


जान हो तुम

थोड़ी सी गुस्सा वाली थोड़ी सी नादान हो तुम
पर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम. 

Wednesday, March 13, 2019

मोहब्बत मे

मोहब्बत मे क्या क्या नही मिलती है
फोन भी बजता है और धड़कने भी चलती है 

Tuesday, March 12, 2019

चाहतो का सिलसिला

मेरी चाहतो का सिलसिला जारी है
तुम चाहे ना कहो या हा कहो.. 

Monday, March 11, 2019

हिन्दु-मुस्लिम

धर्म के अनुसार मै हिन्दु था और वो मुस्लिम थी
लेकिन इश्क़ के मजहब मे मै भी इंसान था और वो भी इंसान थी 

Sunday, March 10, 2019

जमाने कि रित

जमाने कि रित देखो
तुम ने मुझे कल छोड़ा
आज मै किसी और का हो गया 

Saturday, March 9, 2019

मै जानती हु

क्यु नही होती तकलीफ
मेरे लिये उनको
जो कहती थी
मै आप को बहुत अच्छे से जानती हु. 

Friday, March 8, 2019

तुम्हें मुझे देखना

तुम्हे मुझे देखना
देख के हसना
मेरे लिये दुसवार हो गया
धीरे धीरे मुझे तुमसे प्यार हो गया

Thursday, March 7, 2019

बदलाव

तु कितनी भी बदल जाओ जमाने के साथ.
मेरा प्यार तुम्हारे लिए हमेशा वैसा ही रहे गा. 

Wednesday, March 6, 2019

दिल टुटी ना ते जुटी

दिल टुटी ना ते जुटी कैसे.
लगा के आग दिल मे ..
पानी ना मरबू ...
ते बुती कैसे....

Tuesday, March 5, 2019

जिंदगी

जिंदगी ताश के पत्तों जैसी हो गयी है.
 कभी बादशाह, कभी बेगम,कभी गुलाम. 

Monday, March 4, 2019

गुमनाम

अल्फाज पढ़ने वाले बहुत है इश्क़ मे
गुमनाम पढ़ने वाला चाहिए.. 

Sunday, March 3, 2019

Motivation quote

घिसता वही है जिसे कोहिनूर बनना है
बेमतलब के लोग तो हवाओं मे उड़ा करते है 

Saturday, March 2, 2019

अवारा आशिक

इश्क़ मे मेरी गैरहाजिरी कैसी लगी.
अगर पसंद है तो बोलो हाजीर हो जाये..

Friday, March 1, 2019

अवारा इश्क़

तुम सोच भी नही सकती की.
कितना सोचता हु मै..
तुम्हें अपने ख्यालो मे... ❤️ 

इश्क के गम

 अपना गम किस किस से बोला जाए हैं कितनी परेशानियां इश्क़ में  इसे कैसे तौला जाए